बीगोद@ स्मार्ट हलचल/बनास नदी में अवैध बजरी खनन की खुली छुट मिली हुई है जिससे रात और दिन जमकर दोहन किया जा रहा है। सड़को पर बेखौफ होकर अवैध बजरी से भरे ट्रेलर, डंपर और ट्रेक्टर ट्रॉली दौड़ रहे है।
जिनको रोकने और टोकने वाला कोई नही है। कभी कभार पुलिस कार्रवाई करती है। इसके बाद फिर से शुरू हो जाते है।
मंगलवार अल सुबह भी बीगोद पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ अभियान छेड़ा और ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त करने की कार्रवाई की।
कस्बे सहित मालीखेड़ा, खटवाड़ा,भारलीया, जालिया, बरूखेड़ा, श्रीपुरा, दोवनी सहित अन्य गांवों से गुजर रही बनास नदी में अवैध बजरी का दोहन धडल्ले से किया जा रहा है।लंबे समय से बनास नदी में अवैध बजरी का दोहन किया जा रहा है परंतु खनिज विभाग और प्रशासनिक कार्रवाई नही हो रही है। जिससे बजरी माफिया खुलेआम गांवो की गलियों में बजरी से भरे वाहनों को दौड़ा रहे है। ग्रामीण शिकायत भी करते है परन्तु कार्रवाई नही होती है।
जेसीबी मशीनों से कर दिया 20 फिट गहरे खड्डे
बनास नदी में अवैध बजरी के दोहन के लिए जेसीबी और फोकलेन मशीने लगा रखी है। जिससे नदी में 20 फिट तक गहरे खड्डे कर दिए गए। बनास नदी का स्वरूप भी बिगाड़ दिया गया। बनास नदी में बजरी की जगह कंकड़ और पत्थर अधिक दिखाई देने लगे है। अंधाधुंध बजरी दोहन से नदी में कई जगह पानी की धारा भी बदल गई है।
पुलिस ने पकड़े ट्रेक्टर ट्रॉली
कस्बे की पुलिस ने मंगलवार अल सुबह अवैध बजरी से भरे दो ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त करने की कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया और बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर कस्बे की गलियों में दौड़ते रहे।
इनका कहना है
जिला कलक्टर के आदेश पर अवैध बजरी के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। मंगलवार अल सुबह कार्रवाई की गई। सभी थाना क्षेत्र में अभियान और तेज गति से चलाया जाएगा।
बाबूलाल विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक, मांडलगढ़