स्वेटर पा कर खिले चेहरे, भामाशाह का जताया आभार
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी/स्मार्ट हलचल।ब्लॉक की गहुली पंचायत के हाजीवास कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह कोटड़ी निवासी दिनेश उर्फ आजाद लड्ढा, पत्नी श्रीमती राधा लड्ढा व मधु, सैजल तोषनीवाल तथा समस्त लड्ढा परिवार की तरफ से जरूरत मंद 75 छात्र छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरित किए गए। गर्म स्वेटर पा कर ठण्ड से ठिठुरते बालको के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाह का आभार जताया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीनारायण महावर, लक्ष्मण सिंह कानावत, पूरण सिंह गुनावत, सीताराम कुम्हार, गोपाल लाल कुम्हार, श्योराज गुर्जर, मोहित प्रजापत, शिवराज जाट, विनीत कुमार लोढ़ा , सुरेश चंद्र खटीक आदि समस्त विद्यालय परिवार व ग्रामीण उपस्थित थे।