महिला से वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग कराकर करता था ठगी
बजरंग आचार्य
सादुलपुर।स्मार्ट हलचल|अपने ही परिचित लोगों को ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठने वाले एक शातिर गिरोह के मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पहले व्हाट्सएप या फेसबुक के जरिए महिलाओं से दोस्ती करवाता था और फिर वीडियो कॉल पर अश्लील रिकॉर्डिंग करके लोगों को धमकाता था।
दिनांक 24.10.2025 को कपिल नामक व्यक्ति ने पुलिस थाना राजगढ़ में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। कपिल ने बताया कि करीब एक महीने पहले ‘मनीषा’ नाम की एक लड़की ने व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल करके उससे दोस्ती कर ली थी। बातों में फंसाकर लड़की ने वीडियो कॉल पर उसकी अश्लील रिकॉर्डिंग कर ली।
इसके बाद कपिल के ही रिश्तेदार इस्लाम उर्फ वकील का फोन आया। वकील ने कपिल को वीडियो रिकॉर्डिंग की जानकारी होने की बात बताई और वीडियो डिलीट करवाने के एवज में चार लाख रुपये मांगे। कपिल को राजगढ़ बुलाकर डराया-धमकाया गया और दो लाख रुपये ऐंठ लिए गए। इस शिकायत पर एफआईआर नंबर 402/2025 दर्ज की गई और जांच उप निरीक्षक रामावतार को सौंपी गई।
इस तरह की ठगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, चुरू पुलिस अधीक्षक जय यादव ने मामले का खुलासा करने और गिरोह के सदस्यों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल और सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत पाटिल के मार्गदर्शन में, थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ़ के नेतृत्व में, उप निरीक्षक रामावतार ने त्वरित जांच की। जांच के दौरान, घटना के मुख्य साजिशकर्ता इस्लाम उर्फ वकील (पुत्र शकूर, निवासी अजीतपुरा, भादरा, हनुमानगढ़) को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में पता चला कि आरोपी इस्लाम उर्फ वकील अपनी महिला मित्र सविता के साथ मिलकर काम करता था। वह अपने परिचित लोगों को चुनता था, और सविता से उन्हें व्हाट्सएप या फेसबुक पर दोस्ती के मैसेज करवाकर जाल में फंसाता था। महिला से अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड करवाता था, और फिर वीडियो वायरल करने या बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर डराकर पैसे वसूलता था।
इसी तरीके से आरोपी इस्लाम उर्फ वकील ने अपने रिश्तेदार कपिल को भी फंसाकर दो लाख रुपये ठगे थे। इतना ही नहीं, उसने अपने ही गांव के पड़ोसी सफीक (पुत्र इलयास, निवासी अजीतपुरा) को भी महिला साथी से फेसबुक मैसेंजर पर दोस्ती का मैसेज करवाकर फंसाया। सफीक को राजगढ़ बुलाकर मारपीट की और वीडियो रिकॉर्डिंग वायरल करने व बलात्कार का झूठा मुकदमा करने की धमकी देकर पैसे की मांग की।
अब तक की जांच से सामने आया है कि इस्लाम उर्फ वकील ही इस गिरोह का मुख्य साजिशकर्ता है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।


