मार्च से होने वाले निकाह में करनी होगी पालना
लुकमान शाह
थांवला।स्मार्ट हलचल/मारवाड़ पट्टी शाह समाज की शादियों व मृत्यु भोज में फिजूलखर्ची रोकने के लिए शनिवार को मुस्लिम शाह समाज मारवाड़ पट्टी ने एक प्रेरणादायक फैसला किया। अब शुरू होने वाली मारवाड़ी पट्टी शाह समाज की शादियों में बैंड या डीजे नहीं बजेगा। इतना ही नहीं, कोई भी पक्ष बंदौली नहीं निकालेगा दोनों पक्षों को विवाह समारोह बिल्कुल सादगीभरा करना होगा। लड़का या लड़की की शादी में मिठाई के तौर पर दो ही मिठाई की जाएगी यह फैसला शनिवार को मुस्लिम शाह समाज की आयोजित बैठक में 85 गांव से पधारे समाज के वरिष्ठ लोगों ने लिया।
मुस्लिम शाह समाज की बैठक शनिवार पादु व डोडियाना के बीच कृष्णा रिसोर्ट के पास 6 खेड़ा 4 गांव की अध्यक्षता में आयोजित हुई
शौकत शाह मेड़ता रोड निवासी की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत ताज मोहम्मद ने की। समाज के प्रवक्ता ताज मोहम्मद व उनके 32 मेंबरों द्वारा समाज को फिजूल खर्ची के सुझाव बताएं जिस पर समाज के लोगों ने मंथन कर सहमति दी बैठक में शाह समाज की ओर से सामजिक विकास, समाज में शिक्षा, तालीम, आर्थिक, विवाह के दौरान फिजूलखर्ची रोकने, बच्चों का जीवन स्तर और विकास को लेकर चर्चा की गई। बैठक में समाज के लोगों को कुरीतियों पर अंकुश लगाने की अपील की।
:-इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
1-सगाई में सिर्फ पांच सदस्य साथ में जावे
2-शादी में डीजे फ्लोर बैंड बाजा पूर्ण रूप से बंद
3-हल्दी की रस्म पूर्ण रूप से बंद
4-शादी के घर में दो मिठाई अपने इच्छा अनुसार
5-बारात का लड़की वालों के घर पहुंचने का सुबह का समय दस बजे पर शाम का समय चार बजे
6-शादी में निवता का 100 रुपए प्रति व्यक्ति जिसके वालिद का इंतकाल हो गया उन पर लागू है
7-शादी में आमंत्रण के लिए समाज में आम बिरादरी में सोशल मीडिया व कॉल के जरिए इनविटेशन करना है।
8-बारात में औरतें जाना बिलकुल बंद अगर कोई औरत जाना चाहती है तो अपनी पर्सनल सुविधा से जाए ना की बारात में
9-बहन के मायरा भरने में भाई अपनी इच्छा अनुसार मायरा भरे पर जो साथ में जा रहे हैं। पेट पैरावनी करने वाले को ₹2100 देने हैं। दो ड्रेस देने वाले को ₹500 देने हैं। ड्रेस प्रतिरूप से बंद
10-मृत्यु भोज पर कांचली बिल्कुल बंद चुनरी सिर्फ अपनी सगी बहन बेटी को ही देनी है।
11- मृत्यु भोज पर खाने में सिर्फ नुकती दाल पुड़ी बाकी की मिठाई पूर्ण रूप से बंद
12-फतिया में शक्कर के साथ भाती के ₹10
:-सभी समाज ने जताई सहमती
शादियों में हो रही फिजूलखर्ची को रोकने के लिए इस फैसले का सभी ने स्वागत किया। सांखला , गोरी, पठान, भाटी , चिकता, सैय्यद , भुट्टा, सोलंकी, खिंची, गहलोत, चौहान, खत्री, बेहलीम,गोड, कुरैशी, पीडीहार,व समस्त सभी मारवाड़ पट्टी के साईं समाज के लोगों ने फैसले पर सहमति जताई।