Homeभीलवाड़ालापरवाही की इंतहा: स्कूल बस का स्टेयरिंग फेल, 6 बच्चे व ड्राइवर...

लापरवाही की इंतहा: स्कूल बस का स्टेयरिंग फेल, 6 बच्चे व ड्राइवर घायल बड़ा हादसा टला प्रशासन व स्कूल प्रबंधन कटघरे में

 (मोहम्मद आज़ाद नेब)

स्मार्ट हलचल|स्कूल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की गंभीर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। ज्ञानदीप स्कूल की एक बस स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। बस में दर्जनों स्कूली बच्चे सवार थे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया, अन्यथा कई मासूम जिंदगियों पर संकट आ सकता था।
जानकारी के अनुसार ज्ञानदीप स्कूल की बस जहाजपुर से सरसिया की ओर बच्चों को छोड़ने जा रही थी। सरसिया रोड पर नागोला के पास अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे बस असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गई। घटना में ड्राइवर सहित छह बच्चे घायल हो गए।
सूचना मिलते ही जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। घायल दो बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आरबी मीणा व ऋषिराज को मामूली चोटें आने की पुष्टि हुई है।
घटना को लेकर पूर्व सरपंच खेमराज मीणा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “करीब डेढ़ महीने पहले ही हमने उपखंड अधिकारी को इस बस की हालत को लेकर चेताया था, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।”
वहीं घटनास्थल पर मौजूद महिला अभिभावकों का कहना है कि बच्चे खुद भी इस बस में बैठने से मना कर चुके थे, लेकिन स्कूल प्रशासन की हठधर्मिता के चलते मजबूरी में बच्चों को इसी जर्जर बस से भेजा जाता रहा।
अभिभावकों ने बताया कि 40 सीटर बस में रोजाना करीब 65 बच्चों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया जाता था। बस में आए दिन कभी ब्रेक फेल होते थे, कभी स्टेयरिंग जवाब दे जाती थी, तो कभी टायर निकल जाता था। इस संबंध में कई बार स्कूल प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन न तो स्कूल प्रबंधन और न ही स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES