स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी/सोमवार को भारत विकास परिषद द्वारा भवानीमंडी में डॉ सुधीर गुप्ता आई हॉस्पिटल कोटा के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से 25 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा।
परिषद सचिव हेमराज शर्मा ने बताया कि सीताराम धर्मशाला में आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ नेत्र चिकित्सक डॉ सीताराम पंकज, अमित अरोड़ा, शाखा संरक्षक धर्मचंद गोटावाला, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सीताराम पंकज ने मरीजों से कहा कि यदि चिकित्सक ने सलाह दी है तो मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए सर्दी का इंतजार नहीं करें, वर्तमान में अत्याधुनिक मशीनों से ऑपरेशन होने के कारण सर्दी, गर्मी, बरसात सभी मौसम मे यह ऑपरेशन सफल रहता है। कार्यक्रम का संचालन कमलेश दलाल ने किया एवं आभार अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने किया। शिविर में 128 मरीजों की आंखों की जांच की गई, इसमें से 25 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिन्हें बस के द्वारा कोटा ले जाया गया, जहां डॉ सुधीर गुप्ता आई हॉस्पिटल में इनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा एवं ऑपरेशन करवा कर इन्हें वापस भवानीमंडी लाया जाएगा, शिविर में मनोज अग्रवाल, धर्मचंद गोटावाला, गोविंद भराड़िया, कमल सुरेका, दिनेश गुप्ता, हेमराज शर्मा, जितेंद्र गर्ग, उमाशंकर पोरवाल, दामोदर शुक्ला, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज लोढ़ा, राजेश खंडेलवाल, कमलेश दलाल आदि का सहयोग रहा।
नेत्र चिकित्सा प्रभारी महेश शर्मा एवं उमाशंकर पोरवाल के अनुसार पिछले 12 वर्षों से लगातार आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर श्रृंखला का यह 123 वां कैंप आयोजित हुआ है, अभी तक इन शिविर के माध्यम से 30094 मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच करके रिकॉर्ड 9389 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जा चुका है।