दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/नागेश्वर जैन तीर्थ पेड़ी द्वारा नेत्र जॉच का शिविर आयोजित किया गया जिसमे उन्हेल नागेश्वर सहित आस पास के क्षेत्र से भी मरीज पहुंचे जिसमे 67 मरीजो की आंखो की जांच की गई और 17 मोतियाबिंद के मरीजो का चयन किया गया।
नेत्र जॉच शिविर नेत्र जॉच शिविर का संचालन नागेश्वर तीर्थ पेड़ी के सचिव धर्मचंद जैन ने किया शिविर में 67 लोगो की निः शुल्क नेत्र जॉच की गई 17 मरीज का आपरेशन के लिए चयन किया गया, इस दौरान अस्पताल प्रबंधन जय प्रकाश ने बताया की नेत्र हमारे शरीर का महत्व पूर्ण अंग है इसलिए हमे इसकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरतनी चाहिए समय समय पर अपने आंखों की जॉच करवानी चाहिए यदि समय पर उपचार किया जाय तो अंधेपन से बचा जा सकता है मौके पर डॉक्टर दिनेश शर्मा, विपुल पवार पूरण सिंह चेयर मैन अनिल धारीवाल ए ओम सजी वर्गिश जावरा मौजूद थे।