चौमहला/स्मार्ट हलचल जिला अंधता निवारण समिति व सत्यनारायण मंदिर न्यास के सयुक्त तत्वधान में रविवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 172 मरीजों की आंखों की जांच की गई तथा 37 मोतियाबिंद के रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।
रविवार को सत्यनारायण मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित किया गया , जिसमे डॉ सुधीर गुप्ता आई हॉस्पिटल कोटा के नेत्र रोग चिकित्सको द्वारा 172 मरीजों की आंखो की जांच की तथा 37 मोतियाबिंद के रोगियों का चयन किया गया जिनके ऑपरेशन डॉ सुधीर गुप्ता आई हॉस्पिटल कोटा में निशुल्क किए जायेगे,रोगियों को कोटा ले जाने व लाने की व्यवस्था निशुल्क रही तथा शिविर में आखों की जांच कर मरीजों को दवाइयां निशुल्क दी गई,इस अवसर पर जगदीश सारडा ,बुद्धिबलभ सारडा,द्वारकादास सारडा,ओमप्रकाश निगम, कुमोद शर्मा,दशरथ नंदन पांडे ने अपनी सेवाएं दी।