ईबीएसआर द्वारा कोटा में नेत्रदान
कोटा।स्मार्ट हलचल|कुन्हाडी के लक्ष्मण विहार निवासी सीताराम सिंह सिसोदिया के मरणोपरांत उनका नेत्रदान आई बैंक सोसायटी आॅफ राजस्थान द्वारा करवाया गया। अध्यक्ष के. के. कंजोलिया ने बताया कि सीताराम सिंह सिसोदिया की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने के बाद उनके पुत्र नरपत सिंह सिसोदिया की सहमति पर नेत्रदान सम्पन्न हुआ। ज्योति मित्र डा. अमितसिंह राठौड़ ने बताया कि सीताराम सिसोदिया की स्वाभाविक मृत्यु हुई। उनका स्वर्गवास बुधवार रात्रि हो गया था,गुरूवार सुबह स्व निवास पर परिजनों से वार्ता कर नेत्रदान प्रक्रिया सम्पन्न की गई।ईबीएसआर के टेक्नीशियन टिंकू ओझा ने नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया। सीताराम सिसोदिया अपने जीवन के 85 बसंत देख चुके थे। उनके एक पुत्र एवं 03 पुत्रियां है।