ईबीएसआर द्वारा कोटा में नेत्रदान
कोटा। स्मार्ट हलचल|कोटा के शास्त्री नगर दादाबाडी निवासी चंद्रप्रकाश गुप्ता (गोयल) के मरणोपरांत उनका नेत्रदान आई बैंक सोसायटी आॅफ राजस्थान द्वारा करवाया गया। अध्यक्ष के. के. कंजोलिया ने बताया कि चंद्रप्रकाश गुप्ता (गोयल) की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने के बाद उनके पुत्र रजनीश की सहमति से नेत्रदान सम्पन्न हुआ। ज्योत मित्र सचिव सुरेश सेडवाल ने बताया कि स्वाभाविक मृत्यु हो गई थी। ईबीएसआर के टेक्नीशियन टिंकू ओझा ने उनके स्व निवास पर उपरान्त परिजनों से वार्ता कर नेत्रदान प्रक्रिया सम्पन्न की गई। नेत्रदानी चंद्रप्रकाश गुप्ता अपने जीवन के 76 बसंत देख चुके थी। आई बैंक सोसायटी के टेक्नीशियन टिंकू ओझा ने नेत्रदान प्रक्रिया को पूरा किया गया। डा के के कंजोलिया ने स्व. विद्या सिंघल के परिवार को इस पुण्य कार्य हेतु हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की एवं अन्यो की जिन्दगी रोशन करने के प्रयास को समाज के लिए अनुकरणीय बताया।


