रणवीर सिंह चौहान
भवानी मंडी से 144 वा नेत्रदान स्मार्ट हलचल / भवानी मंडी/भवानी मंडी निवासी ललित नाहर के मरणोपरांत नेत्रदान से दो लोगों को नेत्र ज्योति मिल सकेगी भवानी मंडी कस्बे में नेत्रदान का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है
भवानी मंडी निवासी डेरी व्यवसायी ललित नाहर का कल आकस्मिक स्वर्गवास हो गया शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र एवं जैन सोशल ग्रुप के नेत्रदान प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया की ललित नाहर जैन मंदिर में दर्शन करने एवं एक मीटिंग अटेंड करने पचपहाड़ गए थे वंहा अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी जहाँ से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया वंहा से उन्हें तुरंत झालावाड़ रेफर कर दिया जंहा उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। इसकी जानकारी होने पर नेत्रदान प्रभारी जैन ने उनके पुत्र नीलेश से बात की तो सहर्ष नीलेश ने पिता के नेत्रदान की अनुमति प्रदान करी ।
ओर फिर जैसा हमेशा होता है नरेंद्र जैन ने शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत से संपर्क किया डॉ कुलवंत उस वक़्त रात्रि 12 बजे एक नेत्रदान लेने नैनवा जा रहे थे सारी जानकारी लेने के बाद डॉ कुलवंत ने कहा कि वो नैनवा से नेत्रदाम प्राप्त करते ही तुरंत भवानी मंडी पंहुच जाएंगे ये डेडिकेशन ही शाइन इंडिया फाउंडेशन को सब संस्थाओ से अलग बनाता है। इन 15 वर्षों में कभी ऐसा नही हुआ कि शाइन इंडिया से मन किया हो कि हम पंहुच नही पाएंगे औऱ यही कारण है कि भवानी मंडी से इतने नेत्रदान संभव हो पाए डॉ कुलवंत नैनवा से आते ही कोटा से ट्रेन द्वारा 5 बजे भवानी मंडी पंहुचे एवं नेत्रदान प्रक्रिया पूरी कर 5.50 बजे वापस ट्रैन से कोटा निकले। नेत्रदान प्रक्रिया को पूरे नाहर परिवार के परिजनों ने नजदीक से देखा एवं कॉर्निया अच्छी स्थिति में पाया गया।इस नेत्रदान में गगन जैन ,हेमंत जैन नवीन जैन एवं संजय विजावत का विशेष सहयोग रहा।