नैनसुख कार्यक्रम के तहत किया नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण
काछोला 15 मई -स्मार्ट हलचल/काछोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शाहपुरा जिला प्रशासन द्वारा संचालित नैनसुख कार्यक्रम के अंतर्गत काछोला चिकित्सालय मे नेत्र रोग से ग्रसित मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया।नेत्र परीक्षण शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप मीणा और डॉ अभिषेक वर्मा ने नेत्र रोग से पीड़ित रोगियों की आंखों का परीक्षण किया ।
सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल यादव ने बताया कि नैनसुख कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण में ग्राम स्तर पर नेत्र रोग से पीड़ित रोगियों की सूची तैयार की गई।दूसरे चरण में ग्राम स्तर पर नेत्र रोग से ग्रसित मरीजो का परीक्षण नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण किया गया।
परीक्षण में नेत्र रोग से ग्रसित रोगियों को शिविर में उपचार दिया गया और गंभीर रूप से ग्रसित रोगियों को जिला और ब्लॉक स्तर पर रेफर किया गया।