सहारनपुर में बच्चों की आंखों की मुफ्त जांच—EYE Q Hospital में 14 से 16 नवंबर तक Free OPD कैंप

सहारनपुर। आईक्यू सुपर स्पेशलिस्ट आई हॉस्पिटल, हकीकत नगर मोड़, सहारनपुर में बच्चों की आंखों की मुफ्त जांच के लिए विशेष दो दिवसीय फ्री ओपीडी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 14 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगा, जिसमें माता-पिता अपने बच्चों की संपूर्ण नेत्र जांच बिना किसी शुल्क के करवा सकेंगे।

हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार, इस कैंप का उद्देश्य बढ़ते बच्चों में आंखों से जुड़ी समस्याओं की समय रहते पहचान करना है। आजकल मोबाइल और स्क्रीन टाइम बढ़ने से बच्चों में दृष्टि दोष के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिन्हें शुरुआती अवस्था में पहचान कर उपचार दिया जा सकता है।

आईक्यू हॉस्पिटल के मैनेजर रविंद्र सिंह ने बताया कि इस कैंप में अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे, जहां बच्चों की आंखों की पावर, दृष्टि क्षमता, स्क्विंट और अन्य नेत्र रोगों की विस्तृत जांच की जाएगी। उन्होंने माता-पिता से अधिक से अधिक संख्या में कैंप में पहुंचने और इस निःशुल्क सेवा का लाभ उठाने की अपील की।