लुकमान शाह
थांवला।स्मार्ट हलचल/कस्बे रुप रजत गो सेवा समिति कोड़ में आर. जी. चेरिटेबल ट्रस्ट, जैतारण द्वारा संचालित निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन होगा। कस्बे के शिविर स्थल रुप रजत गो सेवा समिति कोड़ में 28 नवम्बर आज गुरूवार प्रातः 09.00 बजे से 12:30 बजे तक आंखों सम्बन्धी रोगों की जांच कर दिव्य ज्योति हॉस्पीटल आंखों का अस्पताल जैतारण में इलाज एवं मोतियाबिन्द के आंखों के सम्बन्धी रोगों के निशुल्क ऑपरेशन होंगे। दौलतराम सरपंच , सत्यनारायण उप सरपंच, सुखराम तेतरवाल, शिवलाल बावरी ,जेठाराम बडियासर, मादाराम तेतरवाल, भेरुदास , हेमाराम बेनिवाल , नाथुराम तेतरवाल, रामदेव छाबा,रामलाल पुनिया, भंवरुराम बडियासर,शिवप्रकाश कालानी ,आदि तैयारी में जुटे है।