Homeभीलवाड़ानेत्र ज्योति अभियान के तहत विद्याथियों को निःशुल्क मिलेंगे चश्मा

नेत्र ज्योति अभियान के तहत विद्याथियों को निःशुल्क मिलेंगे चश्मा


नेत्र ज्योति अभियान के तहत विद्याथियों को निःशुल्क मिलेंगे चश्मा
स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय के नवाचार के तहत होंगे नेत्र परीक्षण


काछोला 4 जुलाई -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र की पीएमश्री स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय नवाचार के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययन कर रहे कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण निशुल्क करवाया जाना है इसके तहत गुरुवार को पी ई ई ओ क्षेत्र की समस्त स्कूलों के संस्था प्रधानों व शिक्षको की बैठक रखी गई।
जिसकी अध्यक्षता पी ई ई ओ विजयलक्ष्मी मीणा ने की। प्रभारी जगदीश चंद्र मंत्री ने नेत्र परीक्षण नेत्र ज्योति अभियान के तहत करवाया जाना है की जानकारी शिक्षक एवं संस्था प्रधानों को दी और बताया कि किस तरीके से नेत्र परीक्षण किया जाना है की जानकारी देकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। छात्रों के इस नवाचार से छात्रों के निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे साथ ही जिन छात्रों की नेत्र ज्योति कमजोर है, उन्हें ब्लॉक लेवल पर उनका परीक्षण करवा कर जिला स्तर से निःशुल्क चश्मा प्राप्त होंगे ।
इस बैठक में पी ई ई ओ विजयलक्ष्मी मीणा ने कहा कि सभी शिक्षक इस स्वास्थ्य परीक्षण की गंभीरता को समझ कर छात्रों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें उन्होंने शिक्षकों को अखबार में जो खबरें विद्यालय से संबंधित प्रकाशित होती हैं उनसे संबंधित चर्चा भी की।
इस अभियान के तहत विद्यालय में स्वच्छ जल पेयजल के लिए टंकियों की सफाई की चर्चा की।सभी शिक्षकों के साथ साझा की सभी प्रधानाध्यापकों को आदेशित किया कि टंकी की सफाई करवा कर उस पर दिनांक अंकित करवाए इस बैठक में पी ई ई ओ विजयलक्ष्मी मीणा विद्यालय प्रभारी हीरालाल शर्मा पीएमश्री प्रभारी जगदीश चंद्र मंत्री, प्रकाश चतुर्वेदी, वरिष्ठ अध्यापक नाथू लाल सुथार, नंदलाल कुम्हार, मोहम्मद शाबिर रँगरेज, पप्पू कुमार मीणा,मनोज धाकड़, नैतिक जैन, भगवान शंकर शर्मा, निहाल सिंह ,दुर्गा देवी बलाई सहितआदि उपस्थित थे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES