Homeराजस्थानअलवरभारत विकास परिषद द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 118 मरीजों की...

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 118 मरीजों की जांच, 26 लोगों को मिलेगी नई रोशनी

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी|रविवार को भारत विकास परिषद द्वारा भारत विकास परिषद चिकित्सालय कोटा के सहयोग से भवानीमंडी में निशुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।परिषद के नेत्रदान प्रभारी कमलेश गुप्ता दलाल ने बताया कि झालावाड़ नागरिक सहकारी बैंक भवानीमंडी के सौजन्य से आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ बैंक अध्यक्ष एवं परिषद के मुख्य संरक्षक डॉ जेके अरोड़ा, बैंक संचालक कैलाश जैन, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, अभय जैन, डॉ केके जूईया, सीताराम नवाल, राजेंद्र चौधरी, सीए प्रकाश गुप्ता, बैंक महाप्रबंधक महेशचंद्र शर्मा, परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव कमल सुरेका, शाखा अध्यक्ष हेमराज शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। शिविर में भारत विकास परिषद चिकित्सालय कोटा की नेत्र चिकित्सक डॉ नेहा जैन एवं टीम के द्वारा 118 रोगियों की जांच की गई जिसमें से 26 रोगियों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिये चयनित करके उन्हें नेत्र आपरेशन के लिये बस के द्वारा भारत विकास परिषद चिकित्सालय कोटा भिजवाया गया, जहां उनका निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा। शिविर में परिषद के जिला प्रभारी गोविंद भराडिया, डीके गुप्ता, प्रहलाद सिंह, उमाशंकर पोरवाल, मनमोहन जायसवाल, दामोदर शुक्ला, राजेन्द्र गोयल, संदीप राठौर, अमित गुप्ता, जितेंद्र गर्ग, संजय चतुर्वेदी, गिरधारी शर्मा, विनोद गुप्ता, विपिन जैन, श्याम शर्मा आदि का सहयोग रहा।
नेत्र शिविर के उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ जेके अरोड़ा ने कहा कि भारत विकास परिषद भवानीमंडी नगर में 34 वर्षों से नेत्र चिकित्सा, नेत्रदान, पर्यावरण एवं समाज सेवा का श्रेष्ठ कार्य कर रही है, वहीं एडवोकेट कैलाश जैन ने कहा कि आंखों की ज्योति देने का कार्य सबसे बड़ा परोपकार है। स्वागत उद्बोधन कमल सुरेका के द्वारा प्रस्तुत किया गया, आभार अध्यक्ष हेमराज शर्मा के द्वारा एवं संचालन नेत्रदान प्रभारी कमलेश गुप्ता दलाल के द्वारा किया गया।
बैंक महाप्रबंधक महेश शर्मा के अनुसार यह शिविर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आयोजित किया गया है, बैंक के द्वारा इस निमित्त पूरे वर्ष पर विभिन्न सेवा प्रकल्पों को किया गया है जिसमें जल मंदिर, पक्षियों के लिए परिंडे बांधना, गौ सेवा कार्य, वृक्षारोपण इत्यादि कार्य शामिल है।
वही शाखा अध्यक्ष एडवोकेट हेमराज शर्मा के अनुसार यह परिषद शाखा की नेत्र चिकित्सा श्रृंखला का 138 वाँ शिविर आयोजित हुआ है जिसके माध्यम से 31977 मरीजों की जांच करके रिकॉर्ड 9910 मरीज़ों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाया जा चुका है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES