52 मोतियाबिंद के रोगियों के होगे निशुल्क आपरेशन
स्मार्ट हलचल/चौमहला/जैन सोश्यल ग्रुप के तत्वधान में स्व लीला बाई नाथूलाल ओसवाल की स्मृति में रविवार को जैन अथिति गृह पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 254 मरीजों की आखों की जांच की गई तथा आपरेशन योग्य 52 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया गया।
शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के अथिति तहसीलदार जतिन दिनकर,डॉक्टर रमेश खटीक,डॉक्टर राजकुमार बाघेला,थाना प्रभारी अमर नाथ जोगी,जैन सोशल ग्रुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हंसराज जैन,व्यापार संघ अध्यक्ष मनोहर लाल ओसवाल,किराना व्यापार संघ उपाध्यक्ष धमेंद्र जैन, सरपंच प्रेमलता अशोक भंडारी,नितेश शर्मा ,बुद्धि बल्लभ सारडा,पारस कटारिया,करणसिंह,भगवान सिंह,व्यापार संघ पूर्व अध्यक्ष नारायणलाल अग्रवाल,जैन मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष केसरीमल जैन ने भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया,शिविर में मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी के नेत्र रोग चिकित्सक डॉ विजय पटेल, ,गुरुमित सैनी व उनकी टीम द्वारा 254 मरीजों की आखों की जांच कर दवाइया दी,शिविर में 52 मोतिया बिंद के रोगियों का चयन कर मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी ले जाया गया जहा उनके ऑपरेशन निशुल्क होगे।
शिविर में जैन सोशल ग्रुप रीजन अध्यक्ष गोतम जैन, नगर अध्यक्ष राजेश जैन,दिलीप जैन ,प्रकाश कोठारी,ज्ञानचंद जैन,विनोद जैन,प्रमोद जैन,देवेंद्र पिछोलिया,वीरेंद्र डोसी, शीतल जैन, धर्मेश नीमा, प्रितम पवार, ,अशोक गायरी,ओम प्रकाश सोनी,आदित्य कटारिया,ओम प्रकाश शर्मा,रमेश जैन,राजेश तिवारी, सहित कई कार्यकताओं ने अपनी सेवाए दी, कार्यक्रम का संचालन अध्यापक प्रमोद जैन ने किया