भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना क्षेत्र में एक विवाहिता और तीन बच्चो की मां ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । सुसाइड के कारणों की पुलिस जांच कर रही है आखिर महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया है । जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय आशा यादव रविवार रात को खाना खाकर परिवार के साथ छत पर सोई थी । सुबह परिजन जब जागे तो आशा वहां नही मिली । कमरे के पास पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था परिजनों ने जब अंदर देखा तो आशा फंदे से झूलती मिली । सूचना पर बिजोलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा तोड़कर मृतका के शव को फंदे से नीचे उतरा और बिजोलिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया । बताया गया है की विवाहिता का पति अशोक यादव टू व्हीलर रिपेयरिंग का काम करता है और इनके दो लड़की और एक लड़का है पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है ।