मंगरोप।मंगरोप थाना क्षेत्र के कुम्हारिया निवासी महावीर सिंह (43) पुत्र नंदसिंह किशनावत की फैक्ट्री जाते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई।परिजन व साथी उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन, राजपूत समाज के लोग एवं अन्य ग्रामीण जानकी प्रोसेस फैक्ट्री के बाहर एकत्र हो गए और मृतक के आश्रित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे।ग्रामीण भगत सिंह ने बताया कि महावीर सिंह पिछले करीब 35 वर्षों से मंडपिया स्टेशन के समीप स्थित जानकी प्रोसेस फैक्ट्री में पीस फोल्डिंग मशीन पर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे।वे मेहनती और अनुभवी श्रमिक थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।मृतक महावीर सिंह के परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं,जो पूरी तरह उनकी आय पर निर्भर थे।ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन व प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता एवं मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा।सूचना के बाद मंगरोप थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाईश के प्रयास किए गए।फिलहाल फैक्ट्री प्रबंधन व प्रदर्शनकारियो के एक प्रतिनिधित्व मण्डल के बीच वार्ता चल रही है।


