मुकेश खटीक
मंगरोप।संगम इंडिया लिमिटेड डेनियम प्लांट के एचआर मैनेजर संजय व्यास पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।हमीरगढ़ थानाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कमलेश उर्फ कमू (25),अभिषेक सिंह उर्फ करण दरोगा (26), बाबू लाल गुर्जर (23) और विजेश गुर्जर (27) शामिल हैं।सभी आरोपी बिलिया कलां के रहने वाले हैं।संजय व्यास ने 3 मार्च को रामस्नेही चिकित्सालय में भर्ती रहते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 3 मार्च की सुबह वह अपने ड्राइवर रणजीत मीणा के साथ संगम हाउस कार्यालय से संगम डेनियम फैक्ट्री जा रहे थे।बीएसएल फैक्ट्री के पास 10-15 लोगों ने मोटरसाइकिल लगाकर रास्ता रोक लिया।आरोपियों में बाबू गुर्जर,कमलेश गुर्जर,बृजेश गुर्जर सहित अन्य लोग शामिल थे।सभी ने गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपियों की तलाश शुरू की।दस दिन की लगातार तलाश के बाद गुरुवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस टीम में उपाधीक्षक सदर श्याम सुंदर,सहायक उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा,हेड कांस्टेबल विकास कुमार,मनीष कुमार,कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह,राहुल कुमार,विशंभर दयाल,नेतराम,बलवीर सिंह,हीरा लाल,शांति लाल और अंकित कुमार शामिल थे।
