भीलवाड़ा । सांगानेर रोड स्थित एक मार्बल फेक्ट्री में कार्यरत श्रमिक के 12 वर्षीय बेटे की करंट लगने से मौत हो गई जिसके बाद माहौल गरमा गया और श्रमिको ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया साथ ही बच्चे के पिता ने फेक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया । प्रार्थी जसवंत कोली ने रिपोर्ट में बताया की उसका 12 वर्षीय बेटा मोहित गुरुवार सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था जब सुबह वह उठकर मूंह धोने गया तो उसका पैर मशीन से जुड़े एक तार पर जाने से वह करंट की चपेट में आ गया । मोहित वही जमीन पर बेसुध गिर पड़ा उसके चिल्लाने पर सारे श्रमिक वहां पहुंचे और मोहित को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वही इस घटना से माहौल गया श्रमिक आक्रोशित हो उठे और मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया । मृतक के पिता ने फेक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर श्रमिको से समझाइश के प्रयास किए ।