भीलवाड़ा । पूर्वांचल जन चेतना समिति (चैरिटेबल ट्रस्ट) के नेतृत्व में किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप मनोमय टेक्स लिमिटेड, जोजारो का खेरा (गंगरार) में कार्यरत मजदूर राम नरेश प्रजापति के परिजनों को ₹5 लाख का मुआवजा दिलाया गया। जानकारी के अनुसार, राम नरेश प्रजापति की ड्यूटी पर आते वक्त सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगने के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वांचल जन चेतना समिति के प्रतिनिधि दिनेश साहनी अपनी टीम के साथ मृतक के परिवार को राहत दिलाने के उद्देश्य से मिलने पहुंचे। शुरुआत में मिल प्रबंधन द्वारा मामले को टालने का प्रयास किया गया, लेकिन पूर्वांचल समिति के कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में पहुंचने से प्रबंधन को समझौते के लिए राज़ी होना पड़ा। समिति के दबाव एवं समझाइश के बाद मिल प्रबंधन ने मृतक की पत्नी आरती प्रजापति को तत्काल ₹5 लाख की सहायता राशि प्रदान की।
बैठक (रायशुमारी) में यह भी तय किया गया कि मृतक के अंतिम संस्कार एवं आने-जाने में होने वाले सभी खर्च का वहन कंपनी द्वारा किया जाएगा। साथ ही, पीएफ व ईएसआई के तहत मिलने वाली अतिरिक्त राशि भी शीघ्र परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी। मध्यप्रदेश मूल निवासी राम नरेश प्रजापति गंगरार टोल के पास निवास करते थे।


