भीलवाड़ा । शहर के बडला चौराहा क्षेत्र के गोपालपुरा रोड पर स्थित एक सीट कवर बनाने वाली फेक्ट्री में कार्यरत युवक कालू बैरवा ने मालिक की तानाशाही से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्मह्या कर ली और अपनी मौत का जिम्मेदार फेक्ट्री मालिक अशोक बजाज को ठहराया और पिछले पांच साल से आधा वेतन देकर बाकी का वेतन रोकने का आरोप लगाया । इस कदम को उठाने से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाकर वायरल किया । जिसमे बताया की वह इस फेक्ट्री में पिछले पांच साल से काम कर रहा था । शुरू में जब नौकरी के लिए बात हुई तब मालिक से पचास हजार तनख्वाह लेने की बात पक्की हुई थी । लेकिन युवक नौकरी ना छोड़ दे इसलिए फेक्ट्री मालिक आधा वेतन यानी 25 हजार काटकर आधी तनख्वाह ही पिछले पांच साल से दे रहा था । कई बार बकाया वेतन का तकाजा किया लेकिन मालिक आना कानी करता रहा । आखिर में युवक ने थक हार कर मौत का रास्ता चुना और फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । इस मामले में परिजनो ने मुआवजा और बकाया वेतन देने की मांग रखी और मामला दर्ज करवाया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।