भीलवाड़ा ( लकी शर्मा) भीलवाड़ा जिला एचआर प्रोफेशनल सोसायटी ने फैक्ट्री मैनेजर के साथ मारपीट के संदर्भ में जिला कलेक्टर,व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में बताया कि सांवरिया प्रोसेस हाउस के फेक्ट्री मेनेजर सतिश बोहरा बुधवार को चितोडगढ़ रोड पर कार से अपने घर जा रहे थे। वही मण्डपिया स्टेशन के पास सोमसिंह कन्हैया लाल गुर्जर, चिराग तथा तीन चार अन्य व्यक्ति के द्वारा लाठीयो व सरियो से बोहरा पर वार किया। गंभीर चोट लगने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज जारी है। वही बदमाशों ने 200000/- दो लाख रू० नगद व बोहरा के गले से 2 तोले की सोने की चेन को छिनकर ले गये। जिला एचआर प्रोफेशनल सोसायटी के कर्मचारियों ने बताया की पूर्व में भी चितोडगढ रोड पर आने वाली विभिन्न ओद्योगीक इकायो मे कार्य करने वालो के साथ इस प्रकार घटनाये होती है जिसके संबध में रिपोर्ट देने के बाद भी ठोस कार्यवाही नही होने से ओद्योगीक संस्थानो मे कार्य करने वाले कर्मचारीयों, श्रमिक, ठेकेदार अधिकारीयो मे भय व आंतक का माहोल बना हुआ है।