भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
चित्तौड़ रोड़ पर स्थित ब्रांड फैक्ट्री के समीप से सोमवार रात्रि करीब 9 बजे दो युवक एक युवक को बाइक पर बैठा के ले गए और फिर गुवारड़ी में नदी में ले जाकर अपने साथियों के साथ मिलकर युवक से मारपीट कर लोहे के सरियों ओर पत्थरों से हमला कर दिया।युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों के आने से हमलावर युवक को छोड़ कर फरार हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इजाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया ।
घायल आशीष पिता फतेह लाल शर्मा ने जिला अस्पताल में बताया कि कल रात को वह फैक्ट्री से निकलकर अपने घर जा रहा था,इसी दौरान जैसे ही वह चित्तौड़ रोड़ पर ब्रांड फैक्ट्री के समीप पहुंचा उसके मोबाइल पर प्रह्लाद शर्मा जो उसका परिचित है उसका फोन आया और उसे वही रुकने के लिए कहा।कुछ देर बाद प्रह्लाद और उसके साथ एक अन्य युवक जिसे वो नहीं पहचानता बाईक पर आए और फिर कोल्डड्रिंक पिलाने होटल पर ले गए।कोल्डड्रिंक पीने के बाद प्रह्लाद बोला कि ले चल थोड़ा आगे चल कर आते है कुछ काम है।
प्रह्लाद मेरा पुराना परिचित होने के कारण में उसके साथ बाइक पर बैठ कर चला गया।फिर वो दोनों मुझे गुवारड़ी में नदी में ले गए।जहां संपत भांभी और उसके साथ 4 से 5 जने पहले से ही मौजूद थे।फिर प्रह्लाद, संपत ओर उसके साथियों ने मेरे साथ लात और घूंसो से मारपीट की।फिर मेरे ऊपर लोहे के सरियों और पत्थरों से हमला कर दिया।मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास खेत में कार्य कर रहे कुछ ग्रामीण मेरे पास आए।ग्रामीणों को आता देख वो सभी मुझे वही छोड़ कर फरार हो गए।फिर ग्रामीणों को मैने अपनी आप बीती बताई।ग्रामीणों ने ही मंगरोप पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ही मुझे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल युवक का ईलाज जारी है। पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर मुकद्दमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।