पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर में रहने वाले एक व्यक्ति की लाश उसी के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना मिलने पर पुलिस मोके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में रहने वाले 45 साल के कैलाश चन्द्र लखारा ने अपने मकान के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक दो दिन से कमरे में ही था और बाहर उसकी बाइक खड़ी थी लेकिन पिछले दो दिन से जब पड़ौसियों ने उसे बाहर नहीं देखा तो शंका हई। उन्होंने उसके घर जाकर आवाज़ लगाई लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आने पर उन्होंने मृतक के भाई और पुलिस को सूचित किया । सूचना मिलने पर दोनों वहां पहुंचे और कमरे का गेट खोलकर देखा तो कैलाश फांसी के फंदे से लटका हुआ था। मृतक के भाई सत्यनारायण ने बताया कि उसका भाई एक फैक्टरी में श्रमिक था और 2 दिन पहले खाना खाने उसके घर पर आया था, उसके बाद दो दिनों से वो उसे नजर नहीं आया। शनिवार को उसे उसके पड़ौसियों का फ़ोन आया और उसने यहां आकर देखा तो भाई कमरे पर फांसी के फंदे से लटका हुआ था। उसके भाई को किसी तरह की परेशानी नहीं थी और वो यहां अकेला रहता था। मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवा पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इधर घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।