मुकेश खटीक
मंगरोप।चितौड़गढ़ रोड पर गुवारड़ी नाले के पास स्थित क्वालिटी शूटिंग फैक्ट्री से निकल रही जहरीली गैस कों बन्द करने की मांग कों लेकर गुवारड़ी सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीणो ने फैक्ट्री के बाहर मोर्चा खोलकर भूख हड़ताल पर बैठकर प्रदर्शन किया।गुवारड़ी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि क्वालिटी शूटिंग प्रा.लि.फैक्ट्री में अवैध रूप से वाहनों के टायरों को जलाकर ऑयल बनाया जाता है उससे जहरीली गैस निकलती है।इससे ग्रामीण नाना प्रकार की बीमारी की चपेट में आ रहे है।फैक्ट्री के पास ही गुवारडी गांव में सीनियर स्कूल भी संचालित है जहां बड़ी संख्या में गांव के बच्चे पढ़ते है उन्हें भी भयंकर बदबू से सांस लेने में तकलीफ होने लगी है।इस समस्या कों लेकर सीएमओ व पीएमओ पोर्टल एवं प्रदूषण विभाग को भी रिपार्ट दी थी लेकिन फिर भी फैक्ट्री मालिक बेखौफ होकर फैक्ट्री कों संचालित कर रहा है।ग्रामीणों ने इस समस्या से परेशान होकर सोमवार कों फैक्ट्री के बाहर बैठकर जहरीली गैस रिसाव जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन की सुचना पर मंगरोप थाना प्रभारी विवेक हरसाना मय जाप्ता,नायब तहसीलदार हमीरगढ़ मुकेश कुमार गुर्जर,प्रदूषण नियंत्रण मंडल अधिकारी कृतिका सोमावत,कन्हैयालाल कुमावत मौके पर पहुंचे और समझाईस के प्रयास किए।तहसीलदार विपिन चौधरी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाईस की।तहसीलदार ने तीन दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है सीनियर स्कूल एवं अन्य एक रोगी के घर के पास में प्रदूषण मापक यंत्र लगाकर जांच करवाई जाएगी जांच में दोषी पाये जाने पर उक्त फैक्ट्री प्रबंधन पर उचित कार्यवाही की जाएगी।