भीलवाड़ा । गायत्री नगर स्थित मालोला रोड पर श्री चारभुजा मंदिर में दूसरा भव्य फागोत्सव मनाया गया। कैलाश देवी टेलर ने बताया क्षेत्र के दूर-दूर स्थान से महिलाओं ने आकर भजनों की उत्तम प्रस्तुति दी। रंग गुलाल के साथ, विविध पुष्पों का एक अनोखा उत्सव देखने को मिला। इस उत्सव से पूरे गायत्री नगर में बड़ा ही उत्साह का माहौल देखा गया ।


