Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकेंद्र व राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर सड़कों पर उतरेगा कांग्रेस...

केंद्र व राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर सड़कों पर उतरेगा कांग्रेस कार्यकर्ता

बैठक में उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब

10 सितंबर को कोटा में होगा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

चारों तरफ अराजकता का माहौल, आम आदमी को मिल रही प्रताड़ना : गुंजल

सरकार की नींद उड़ा देगा कांग्रेस का कार्यकर्ता : त्यागी

कोटा :स्मार्ट हलचल|प्रदेश में चारों तरफ अराजकता का माहौल है, आमआदमी को प्रताड़ना मिल रही है, कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है, आम आदमी न्याय की उम्मीद किससे करें, यह बात कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही। वोट चोरी, चौपट हो रही कानून व्यवस्था, अतिवृष्टि से हुई तबाही के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर प्रहलाद गुंजल ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर आमजन की आवाज बनकर 10 सितंबर को कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा। उन्होंने कहा कि आज हालात यह है कि फरियादी भी थानों में जाने से घबराता है पुलिस नाम की चीज कोटा में नहीं बची है कोटा पुलिस एक अदने से अधिकारी के आगे नतमस्तक है। परंतु कांग्रेस का कार्यकर्ता अब इसे सहन नहीं करेगा और आमजन की आवाज बनकर सड़कों पर उतरेगा। शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि वोट चोरी की शुरुआत कोटा से हुई है वोट चोरी का मास्टरमाइंड कोटा में बैठा है। उन्होंने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था, वोट चोरी सहित सरकार की विफलताओं को लेकर जनता में आक्रोश है आज प्रदेश ही नहीं पूरा देश कांग्रेस की ओर देख रहा है। कार्यकर्ता बैठक को पूर्व विधायक पूनम गोयल, पीसीसी महासचिव अनूप ठाकुर,पीसीसी महासचिव अमीन पठान, विधायक प्रत्याशी महेंद्र सिंह राजोरिया, पूर्व देहात अध्यक्ष सरोज मीणा, पीसीसी सचिव शिवराज गुंजल, पीसीसी सचिव मंजूर तंवर, पीसीसी सदस्य क्रान्ति तिवारी, हरपाल सिंह राणा, विपिन बरथूनिया आदि ने संबोधित किया संचालन सं महामंत्री राधेश्याम वर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापित पार्षद इशरार मोहम्मद ने किया। बैठक मे कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण, ब्लॉक अध्यक्ष गण, अग्रिम संगठनों प्रकोष्ठों के अध्यक्ष गण कोटा उत्तर दक्षिण के पार्षद गण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने भाग लिया।

अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर विशेष पैकेज की घोषणा करें सरकार

प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कोटा जिले सहित पूरा हाडोती संभाग बाढ़ की चपेट में आया हुआ है। गांव के गांव तबाह हो चुके हैं सरकार सिर्फ हवाई दौरे कर रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अतिवृष्टि से तबाही पर निर्धारित तय मापदंडों के अनुसार मुआवजा देने से काम नहीं चलेगा लोगों के घरभार तबाह हो गए हैं गरीब आदमी रोड पर आ चुका है। सरकार को अतिवृष्टि से हुई तबाही पर स्पेशल पैकेज के बारे में सोचना होगा व गरीब व्यक्ति को हुए नुकसान की पूरी भरपाई करनी होगी।

10 सितंबर को होगा जंगी प्रदर्शन

कार्यकर्ता बैठक में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की विफलताओं, चौपट हो चुकी कानून व्यवस्था, वोट चोरी, हाडोती में अतिवृष्टि से हुई तबाही पर सरकार की उदासीनता को लेकर जनता की आवाज बनकर कांग्रेस का कार्यकर्ता 10 सितंबर को जंगी प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरेगा जिसकी गूंज प्रदेश ही नहीं देश की सरकार की भी नींद उड़ा देगी। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को किशोर सागर तालाब की पाल से कांग्रेस की विशाल आक्रोश रैली प्रारंभ होगी जो नया पूरा होते हुए कलेक्ट्री पर पहुंचेगी।

वोट चोरी की शुरुआत कोटा से
शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि देश में मोदी व शाह को वोट चोरी की सलाह देने वाले नेता हमारे कोटा में ही बैठे हैं। उन्होंने अपने सभी चुनाव में भारी वोट चोरी की है त्यागी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोटा के सांसद ओम बिरला के मकान में 500 से अधिक वोटरों के नाम दर्ज थे जिसकी सूची भी मेरे पास उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी की सलाह हमारे सांसद ने ही मोदी शाह को दी है जिसका प्रयोग को आज वह पूरे देश में कर रहे हैं।

इससे पहले सभी वक्ताओं ने
राहुल गांधी वोट चोरी पर चलाए जा रहे अभियान पर केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। साथ ही राजस्थान सरकार की विफलताओं, कानून व्यवस्था, बारिश से हुई अतिवृष्टि को लेकर सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES