मोनू सुरेश छीपा
शाहपुरा। स्मार्ट हलचल|विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा के बीएलओ एवं कर्मचारियों ने राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश संयुक्त सचिव रामधन बैरवा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर, शाहपुरा एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) शाहपुरा को मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार एवं मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बीएलओ मुकेश कुमार जांगिड़ (भाग संख्या 175, विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा) की आत्महत्या प्रकरण में निष्पक्ष जांच तथा परिजनों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की गई।
संयुक्त सचिव बैरवा ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025-26 के दौरान विभाग द्वारा बीएलओ पर अत्यधिक कार्यभार एवं दबाव डाला जा रहा है, जिससे कई बीएलओ शारीरिक व मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। इसी दबाव के चलते झोटवाड़ा के बीएलओ मुकेश कुमार जांगिड़ द्वारा 16 नवंबर 2025 (रविवार) को आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है, जिसने सभी बीएलओ व कर्मचारी संगठनों में गहरा रोष उत्पन्न कर दिया है।
ज्ञापन में मांग की गई कि
मृतक बीएलओ के प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए,
परिजनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए,
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में समयावृद्धि दी जाए,
बीएलओ को कार्यालय एवं विद्यालय समय से पूर्ण छूट दी जाए,
पूर्व में निलंबित बीएलओ की बहाली की जाए,
अधिकारियों द्वारा दबावपूर्ण व्यवहार पर रोक लगाई जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेशभर के बीएलओ सहित कर्मचारी एवं शिक्षक संगठन आंदोलन का मार्ग अपनाने के लिए बाध्य होंगे।


