—>दो दर्जन भर भट्ठियों में बनी खीर पुरी की प्रसादी।
— >ट्रैक्टर ट्रॉलियों से किया खीर पूरी का प्रसादी वितरण।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट उनियारा उपखंड के सोप उपतहसील के रोशनपुरा गांव में लोक देवता हीरामन बाबा का लक्खी मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। दूर-दराज के गांवों, जिलों, व अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा के स्थान पहुंचकर पूजा-अर्चना की।मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।श्रद्धालुओं ने दूध, घी, आटा, चावल, शक्कर, अन्य प्रसाद आदि खीर पुरी भोग की सामग्री अर्पित किए।मेले में प्रसादी वितरण के लिए विशेष प्रबंध किए गए। दो दर्जन भर भट्ठियों पर प्रसादी तैयार की गई, जिनमें से 15 से 17 भट्टियों पर पूड़ियां और 7 भट्टियों पर खीर बनाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि खीर पुरी की प्रसादी बनाने में हजारों लीटर दूध और देशी घी का उपयोग कर बनाया जाता है।
श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण के लिए के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में खीर पुरी लाई गई। सड़क के दोनों ओर लंबी-लंबी पंगतें लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण कराया गया। प्रसादी ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी कि दोपहर शाम से लेकर देर शाम तक लगातार वितरण का क्रम चलता रहा।मेले में सोप और आसपास के गांवों के लोग ही नहीं,बल्कि टोंक,जयपुर, इटावा, रजोपा, तलाव, खातोली, लबान, निवाई,मालपुरा, इंद्रगढ़,लाखेरी, कोटा, कापरेन, बूंदी, बारां, बरवाड़ा, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों व अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। खासकर सभी समुदाय के पशुपालक जुड़े लोगों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने विशेष इंतजाम किए। यातायात व्यवस्था के लिए मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाई गई और वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से स्थान तय किया गया।ग्राम पंचायत और कस्बे व आसपास के ग्रामीणों ने भी प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और सहायता उपलब्ध कराई। लोक देवता हीरामन बाबा का यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है। हर वर्ष भादवा माह में आयोजित होने वाले इस लक्खी मेले में हजारों लोग शामिल होकर बाबा के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं।


