मेले सामाजिक समरसता, सौहार्द, भाईचारे के पर्याय-मिर्धा
कांग्रेस नेता मनीष मिर्धा ने किया गाँवों का दौरा
हरसौर
मंगलवार को कांग्रेस नेता मनीष मिर्धा ने कस्बे सहित आसपास के गाँवों का दौरा किया। मिर्धा का युवाओं ने ग्रामीण अंचल में साफा एवं माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मिर्धा ने दक्षिण भारत की पिरामिड शैली में निर्मित तेजास्थली पहुंचकर तेजाजी के दर्शन किए। इसके बाद आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मिर्धा ने कहा कि मेले सामाजिक समरसता, सौहार्द, भाईचारे के पर्याय होने समेत सांस्कृतिक धरोहर होते है। देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार कृषि एवं पशुपालक है। गौरक्षा की आड़ में असमाजिक तत्व मेलो को खत्म करना चाहते है। जो किसान वर्ग को बर्दाश्त नहीं है। नागौर जिले ने प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में अपनी पहचान कायम की। जिसके चलते यहां कई नस्लों के गौवंश बिकने आने लगे थे। मेले में उद्घाटन से पहले ही पशुओ की खरीद फरोख्त होती थी। मगर अब लगातार माहौल खराब होता जा रहा है। किसानों को इन पशु मेलो को बचाने के लिए आगे आना होगा। हालात यही रहे तो कुछ वर्षों बाद यह मेले इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह जायेंगे। कुछ वर्षों से यांत्रिकीकरण के बढते प्रभाव के चलते तो मेलेे का प्रभाव कम हुआ ही है। साथ ही सरकारी संरक्षण के अभाव में भी ये मेले ने अपना अस्तित्व खोते जा रहे है। उन्होंने तेजाजी के जीवन से त्याग और बलिदान की प्रेरणा लेने का आव्हान किया। वीर तेजाजी का जीवन साहस, त्याग और परोपकार की अनूठी मिसाल है। उन्होंने न केवल गौवंश की रक्षा की बल्कि सदैव सत्य और न्याय के मार्ग पर चलते हुए समाज को एक नई दिशा दी। उनके जीवन से सत्य और न्याय के लिए अडिग रहने, गौवंश की रक्षा कर सम्मान बढ़ाने तथा समाज की भलाई के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने की सीख मिलती है। सभी को उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए और समाज में सच्चाई, ईमानदारी और निडरता का प्रसार करना चाहिए।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मोतीराम गौरा, मांगीलाल चोयल, जस्साराम थारोल, दयाराम पुनिया, जीताराम गोदारा, टोडुराम बाजियाँ, आशाराम लेगा, राजेंद्र शर्मा मोरियाना, सदरूदीन तेली भेरून्दा, हेमाराम कलकल, रामनिवास खींचड़, जेईएन सतपाल ज्याणी, संग्राम पेड़ीवाल, हनुमान पुनिया, मुकेश गोदारा, सुरेश कड़वा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो-हरसौर.धर्मसभा को सम्बोधित करते कांग्रेस नेता मनीष मिर्धा।