उखलाना गांव में विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन-राजस्थान की मशहूर कलाकार गोरी नागोरी सहित अन्य कलाकारों ने लिया हिस्सा,
– अलीगढ़ के समीपवर्ती उखलाना गांव में श्री शेषावतार जी महाराज के मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/अलीगढ,। स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालय उखलाना गांव में दो दिवसीय तेजादशमी पर शुक्रवार को भव्य मेले का आयोजन हुआ, जहां विशाल कुश्ती दंगल का कार्यक्रम भी रखा गया। वहीं शुक्रवार रात्रि को आयोजित श्री शेषावतार देहलवाल जी महाराज मेले के समापन समारोह के तहत विशाल सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
श्री शेषावतार महाराज मेला समापन अवसर पर विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट कृषि मंत्री एवं सवाईमाधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा रहे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, भाजपा नेता विजय बैंसला, भाजपा जयपुर जिला प्रभारी नरेश बंसल, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष टोंक उदयलाल गुर्जर, भाजपा युवा नेता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक मीणा सवाई माधोपुर, पूर्व सरपंच पचाला एवं भाजपा नेता बद्रीलाल भारतीय, रिजोदा सरपंच महेन्द्र प्रताप मीणा, भाजपा उनियारा शहर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट नमोनारायण गौतम आदि मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजक उखलाना ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सरोज मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रामलहर मीणा, सरपंच प्रतिनिधी सुदर्शन मीणा सहित वार्ड पंच कोरम तथा ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री एवं सवाईमाधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सहित अतिथियों का 51 किलो की फूल की मालाओं से स्वागत सत्कार कर साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं कार्यक्रम में अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि के पद से हजारों आमजन की सभा को सम्बोधित करते हुए केबिनेट कृषि मंत्री एवं सवाईमाधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मेले हमारी संस्कृति के धरोहर है तथा ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान की मशहूर कलाकार गोरी नागोरी ने भी हिस्सा लिया। जहां राजस्थान की मशहूर कलाकार गोरी नागोरी ने एक से एक बढ़कर राजस्थानी, हरियाणवी व पंजाबी गानों पर शानदार नृत्य कर हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों का मनमोहा तथा दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं राजस्थान की मशहूर कलाकार गोरी नागोरी को देखने के लिए आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दर्शक कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में लेकसिटी म्यूजिकल ग्रुप कोटा की डांसर अनुष्का, शालू चितोड़गढ़, अन्नू भीलवाड़ा सहित वर्षा ने राजस्थानी व धार्मिक भजनों व गीतों पर शानदार नृत्य किया। इस अवसर पर उखलाना सहित आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिला-पुरूष दर्शक पूरी रातभर कार्यक्रम को देखने के लिए जमे रहे। हालांकि गौरी नागौरी के आते ही कार्यक्रम को देखने के लिए दर्शकों की बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशकत करना पड़ी, लेकिन पुलिस प्रशासन सहित उखलाना के ग्रामीणों व युवाओं की सूझबूझ से कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत उखलाना सरपंच सरोज सुदर्शन मीणा ने सभी अतिथियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।