रामप्रसाद माली
गंगापुर |स्मार्ट हलचल|आस्था और श्रद्धा से प्रेरित होकर शिवलाल जाट निवासी सुंडा का खेड़ा (उम्र 25 वर्ष) ने तिरुपति बालाजी से खजुरिया श्याम के दर्शन हेतु अनोखी यात्रा की। उन्होंने 18 दिनों तक लगातार साइकिल चलाते हुए हजारों किलोमीटर का सफर तय किया और बुधवार को गंगापुर पहुंचे।
गंगापुर में भूत बावजी मंदिर के समीप महिलाओं और पुरुषों सहित व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने पुष्पमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनके संकल्प और आस्था की सराहना की।
शिवलाल जाट ने बताया कि वे पेशे से आइसक्रीम व्यवसायी हैं। उन्होंने कहा—
मेरी कुछ मन्नतें थीं, जिन्हें पूर्ण करने की भावना से मैंने साइकिल यात्रा का संकल्प लिया। तिरुपति बालाजी से खजुरिया श्याम तक की इस यात्रा में मुझे अपार ऊर्जा और आस्था का अनुभव हुआ।
उनकी इस अनूठी यात्रा ने स्थानीय लोगों को भी प्रेरित किया। उपस्थित ग्रामीणों ने इसे आस्था और विश्वास की मिसाल बताया।