fake advertising cyber fraud
जुरहरा, रेखचंद्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने दुधारू गायों को सस्ते दामों में बेचने का फर्जी विज्ञापन दिखाकर साइबर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से उनकी जानकारी के अनुसार
रविवार दिनांक 07.01.2024 को एएसआई जगराम मय जाप्ता द्वारा गश्त के दौरान डी.एस.टी. टीम से प्राप्त सूचना पर ग्राम सतपुडा में रास्ते के किनारे स्थित खोखे के पास से अरसद पुत्र हासम जाति मेव उम्र 26 साल निवासी जैमत थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा व राशिद पुत्र ईशाक जाति मेव उम्र 30 साल निवासी ग्राम सतपुडा थाना जुरहरा जिला डीग को डिटेन कर तलाशी ली गई तो उनके पेन्ट की जेबों में दो मोबाईल मिले। जिनमें भोले-भाले लोगों को दुधारू गायों को सस्ते दामों में बेचने का विज्ञापन डालकर उनकी आई.डी. व फोटो प्राप्त कर उनसे ट्रांजेक्शन कराने के स्क्रीनशॉट मिले। जिनके बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग भोले-भाले लोगों को दुधारू गायों को सस्ते दामों में बेचने का विज्ञापन डालकर व पैन्सिल आदि पैक करने की नौकरी देने का विज्ञापन डालकर उनको षडयंत्र पूर्वक अपने झॉंसे में फंसाकर उनसे साईबर ठगी करते हैं तथा उनके फोटो आई.डी. प्राप्त कर उनका दुरूपयोग करते हैं। आरोपियों के विरूद्व मामला दर्ज कर उनसे जांच की जा रही है।