राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी।स्मार्ट हलचल। पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रेडवास के ग्राम नोहरा की मेगा हाइवे किनारे स्थित चारागाह जमीन के खसरा संख्या 517 का फर्जी आवंटन करने तथा नियम विरुद्ध तरीके से नामान्तरण खोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सोंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत रेड़वास के राजस्व ग्राम नोहरा का भूअभिलेख निरिक्षक क्षेत्र सवाईपुर तहसील कोटडी में स्थित आराजी संख्या 517 बिलानाम किस्म पडत दितीय जिसका क्षेत्रफल 1.5880 हैक्टेयर है। उक्त भूमि पर किसी व्यक्ति विशेष का कब्जा नहीं होने, पूर्व में भी किसी का कब्जा नहीं होने के साथ ही किसी व्यक्ति द्वारा काश्त नहीं की हुयी है। वहीं आराजी नेशनल हाइवे 758 के सहारे स्थित है। जिसके दोनों साइड में हिस्सा बना हुआ होने की सूचना का प्रार्थना पत्र उच्च अधिकारियों को दिये गए परन्तु भूमाफियाओं के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण होसले बुलन्द है। भूमाफियाओं द्वारा शिकायत कर्ताओं को भी डराया धमकाया जाता है तथा संरक्षण प्राप्त होने के कारण अरए दिन दी जा रही धमकियों के चलते ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय कमेठी गठित कर उचित कार्यवाही करने तथा अवैध नियम विरुद्ध खुले नामान्तरण को निरस्त करने की मांग गई है।