भरत देवड़वाल
ठगी करने में तांत्रिक विद्या का लेते थे सहारा,
आरोपियों से बरामद की नकली सोने की ईंट व बिस्किट
जयपुर/निवाई।स्मार्ट हलचल| प्रदेश का हाल ही में सबसे ज्यादा चर्चित टोंक जिले की उपखंड निवाई क्षेत्र की ग्रामपंचायत सीदडा़- के गांव देवरी में मिलें देग घड़े का सनसनीखेज़ खुलासा हुआ, टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा द्वारा गठित टीम पुलिस व डीएसटी टीम ने महज़ 24 घंटे में संपूर्ण रहस्यमय घड़ा घटनाक्रमों का खुलासा करते हुए आरोपी ठगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है,
गांव देवरी में खुदाई के दौरान मिले देग के मामले में नकली सोने की ईंट व सोने के बिस्कुट को असली बताकर ठगी करने के संदिग्ध दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
संदिग्ध आरोपियों से करीब 5 किलो 242 ग्राम नकली सोने की ईंट व बिस्कुट किए।
पुलिस ने आरोपियों से करीब 5 किलो 242 ग्राम नकली सोने की ईंट व बिस्कुट बरामद किए हैं। डीवाईएसपी रविप्रकाश शर्मा व थानाधिकारी घासीराम मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेशकुमार मीणा के निर्देशानुसार गांव देवरी की चरागाह भूमि में खुदाई के दौरान मिली सिल्वर देग खजाने के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व पुलिस उपाधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा के सुपरविजन में पुलिस की विशेष टीम का गठन किया। टीम द्वारा पुराना धन मिलने के संबन्ध में संदिग्ध दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त पुराने धन मिलने के मामले में आरोपी मुकेश पुत्र तेजाराम व अभिषेक पुत्र कैलाशचन्द दोनों निवासी जयनारायण मीणा की ढाणी सीदडा निवाई को डिटेन करके गहन पुछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ताम्बे की धातु पर सोने की परत चढाकर आम लोगों के साथ ठगी करने की योजना बनाते हैं। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम पूर्व में भी इसी प्रकार ठगी करने की घटना को अंजाम दे चुके है। निवाई में पहाड के पीछे भी उन्होंने इस प्रकार की ठगी करने का प्रयास किया था। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी लोगों को ठगने के लिए तांबे की धातु पर सोने की पॉलिश चढाकर जमीन में गहरा गाढ देते हैं। इसके बाद लोगों को झांसे में लेकर दंउनसे रूपए ऐंठते है। एसडीएम प्रीति मीणा, डीवाईएसपी रविप्रकाश शर्मा व पुरातत्व विभाग के क्षेत्रीय निरीक्षक, जयपुर नीरज त्रिपाठी ने सोमवार को दोपहर बाद ट्रेजरी कार्यालय में पहुंचकर देग की सील खोलकर जांच की।
पुरातत्व विभाग के क्षेत्रीय निरीक्षक, जयपुर त्रिपाठी ने बताया कि जांच के दौरान देग में केवल मिटटी ही निकली है। इसके बाद सभी अधिकारी गांव देवरी में स्थित घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। तो वहां पर भी कोई गढा हुआ धन मिलने जैसी स्थिति नहीं मिली, फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है आगे और क्या खुलासे हो सकते हैं।













