फेसबुक पर फरेब इश्क़ में फंसा धर्म परिवर्तन शादी कर 3 लाख का लगाया चूना!
शीतल निर्भीक
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/पश्चिम बंगाल की युवती ने उत्तर प्रदेश के चंदौली के युवक के खिलाफ एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि युवक ने फेसबुक पर खुद को कमांडो बताकर प्यार की जाल में फंसाया। फिर धर्म परिवर्तन कर शादी की। इसके बाद युवती के घर से तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर -प्रदेश के चंदौली जिले के एक युवक पर दो वर्ष पहले फेसबुक से पश्चिम बंगाल की एक युवती को प्यार के जाल में फंसाने का आरोप है। युवती को फंसाने के बाद युवक ने पश्चिम बंगाल जाकर शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया और खुद को सेना का कमांडो बताकर कोर्ट में शादी भी की। शादी के कुछ महीने बाद ही युवक युवती के घर से तीन लाख रुपये और आभूषण लेकर फरार हो गया। युवती ने एसपी डॉ० अनिल कुमार के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है फरेब इश्क़ का पूरा मामला!
पश्चिम बंगाल के बाजार पाड़ा रामपुर हॉट निवासी पीड़ित युवती ने बताया कि 2022 में चंदौली के सदर कोतवाली के डेवढिल गांव के रहने वाले युवक से फेसबुक के माध्यम से संपर्क हुआ। फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया। इसके बाद युवक प्रेमिका युवती के बताए हुए पते पर पश्चिम बंगाल पहुंचकर 17 जनवरी 2023 को धर्म परिवर्तन कर कोर्ट में शादी की। कुछ महीने रहने के बाद युवक वहां से फरार हो गया। प्रेमिका न्याय की फरियाद लेकर चंदौली एसपी आफिस पहुंची।
इस दौरान महिला ने आरोप लगाया कि पहले आर्मी में कमांडो होने का झांसा देकर शादी की। इसके बाद वहां से युवक तीन लाख नगद व जेवरात लेकर फरार हो गया। इस संबंध में कोतवाल गगन राज ने बताया कि मामला वेस्ट बंगाल में चल रहा है।कोर्ट के फैसले के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।