Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार


फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

Fake registration gang busted, four accused including the kingpin arrested

 महेन्द्र धाकड़

चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल। कस्बा निम्बाहेड़ा में कृषि भूमि के डमी मालिक खड़ा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने के मामले में गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की हैं। आरोपी कुटरचना कर फर्जी तरीके से जमीन के मालिक को बताये बिना ही उसके स्थान पर डमी मालिक खड़ा कर मुल मालिक के नाम की जमीन को बेचान कर फर्जी रजिस्ट्री कराते हैं। मामले में दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। संगवाडिया थाना सदर निम्बाहेडा निवासी भैरुलाल रावत ने थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर दी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी, उसके भाई रुपलाल, बहन चंदाबाई और मां लालीबाई की सगवाडीया में शामलाती खातेदारी कृषि भूमि है। इसमें से रुपलाल और चन्दाबाई के हिस्से की जमीन को 1 मई 2024 को अज्ञात व्यक्तियों ने डॉक्यूमेंट्स बनाकर बहादुरसिंह रावत पुत्र मोहनलाल रावत निवासी सतखंडा के नाम रजिस्ट्री करवा दी। इसके बाद मेरी और लालीबाई के हक हिस्से की जमीन को 9 मई 2024 को अज्ञात व्यक्तियों ने बहादुरसिंह के नाम रजिस्ट्री करवा दी। मैंने जब केसीसी का लोन लेने के लिए खाते की नकल निकाली तो इसके बारे में जानकारी मिली। मामले की जांच के बाद पुलिस ने सेमलीया निवासी राजेन्द्र पुत्र बंशीलाल नायक,लाखन नायक पुत्र कनीराम नायक,डल्ला उर्फ किशनपुरा निवासी रामलाल पुत्र मोहन लाल नायक,गणेश लाल पुत्र भाना रेगर और घटेरा निवासी नानुसिंह पुत्र मदनसिंह रावत द्वारा फर्जी तरीके से जमीन बेचने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने लाखन नायक,रामलाल नायक, गणेश लाल रेगर और नानुसिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES