:- तहसीलदार ने दिये ई -मित्र संचालक पर कानूनी कार्यवाही के निर्देश
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी|स्मार्ट हलचल।कोटड़ी मुख्यालय स्थित एक ई – मित्र संचालक द्वारा कोटड़ी के पटवारी की फर्जी सील व हस्ताक्षर से एक महिला का जाति प्रमाण पत्र बनवाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। तहसीलदार को मिले आवेदन में पटवारी के हस्ताक्षर व सील पर संदेह होने से जाँच करवाने पर मामला उजागर हो गया। जिसके बाद तहसीलदार ने ई मित्र संचालक पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई का पुलिस को निर्देश दिए है। तहसीलदार रामकिशोर मीणा ने बताया कि अधोहस्ताक्षरकर्ता की एसएसओ आईडी पर केजीएन ई मित्र कोटड़ी के द्वारा आवेदक रूकसाना रंगरेज पिता बरकत अली निवासी कोटडी का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया। आवेदन के साथ लगाए दस्तावेज में पटवारी रिपोर्ट के संबंध में पटवारी के हस्ताक्षर में गडबडी की आसंका होने पर पटवार हल्का कोटडी से जांच करवायी गयी। पटवारी कोटडी की जांच रिपोर्ट में आवेदक रुकसाना रंगरेज के जाति प्रमाण पत्र पर पटवारी कोटडी द्वारा हस्ताक्षर नही किए जाने व आवेदन पत्र पर किये गए हस्ताक्षर सील किसी अन्य दस्तावेज से कट-पेस्ट या कम्प्यूटर के माध्यम से छेड़खानी कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर आवेदन पत्र दिया जाना बताया। जिस पर तहसीलदार ने केजीएन ईमित्र कोटड़ी की जांच सूचना प्रौद्योगिकी के प्रभारी और संचार विभाग ब्लॉक कोटडी से करवायी गयी। जिसमें दस्तावेज तैयार किये जाने वाली ई-मित्र आईडी सोयब अख्तर मेवाती नेहरू नगर कोटडी के नाम से होना पाया गया। तहसीलदार ने केजीएन ई मित्र संचालक द्वारा रुकसाना रंगरेज का जाति प्रमाण पत्र पर पटवारी कोटडी के फर्जी हस्ताक्षर कर जाति प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास करने पर कानूनी कार्यवाई करने के पुलिस थाना कोटड़ी को आदेश जारी किया हैं।