विशाल रक्तदान शिविर में 378 यूनिट रक्त एकत्रित, आज भव्य निशान यात्रा व भजन संध्या
रक्तदान से जरूरतमंदों को नया जीवन मिलता है: रक्तदान प्रभारी राकेश काबरा
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/श्री श्याम सेवा समिति, काशीपुरी धाम द्वारा आयोजित फाल्गुन ग्यारस महोत्सव श्रद्धा और सेवा की अद्भुत मिसाल बन चुका है। जिस तरह खाटू श्यामजी में लखी मेले का आयोजन होता है, उसी तर्ज पर यहां भी यह महोत्सव पूरी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित रक्तदान शिविर की शुरुआत जिंदल शॉ लिमिटेड के शशिकांत भूषण द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात रक्तदान शिविर प्रारंभ हुआ, जिसमें समाजसेवियों और भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में समाज की 45 महिलाओं ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की, वहीं 6 जोड़ों ने एक साथ रक्तदान कर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। 378 यूनिट रक्त चार प्रमुख अस्पतालों को सौंपा गया। श्याम सेवा समिति ने रक्तदान में सहयोग देने वाली सभी चिकित्सा टीमों का विशेष धन्यवाद प्रकट किया। रक्तदान प्रभारी राकेश काबरा ने कहा रक्तदान से जरूरतमंदों को नया जीवन मिलता है। हर वर्ष रक्त अर्पण महोत्सव में नए-नए रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं।
भव्य निशान यात्रा व संगीतमयी भजन संध्या
10 मार्च को सुबह 8 बजे लक्ष्मीनारायण मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकलेगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। दोपहर में 56 भोग प्रसादी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलाएं विशेष रूप से भाग लेंगी। 56 भोग के पश्चात भजन-कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें श्रद्धालु भक्ति संगीत का आनंद लेंगे। बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार एवं पूजा-अर्चना पंडित रूपेंद्र शुक्ला एवं वैदिक रवि पंडित द्वारा की जाएगी, जिसमें पूरे विधि-विधान से बाबा का पूजन होगा। शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से ख्यातनाम भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे।
महोत्सव की सफलता में कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान
इस महोत्सव को सफल बनाने में राघव, आकाश, अभिषेक, रमन, चिराग, अक्षत, सोहन, श्याम सुंदर सोनी, मोहित, प्रदीप, राजपाल, टोनी, बिजेंद्र, विवेक, विपिन, राहुल, हरीश, पुनीत, दुर्गा प्रसाद, नितिन, सुरेंद्र, कैलाश, सुशील, यज्ञनारायण, कन्हैया, अंकित और महावीर सहित सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।