फलासिया में भजन संध्या 24 को एवम् शोभायात्रा कल 25 को
अजीज भाटी
रोपा के निकट फलासिया गांव के मध्य नरसिंह भगवान का मंदिर है जहां भगवान पहले श्री सालगराम जी के स्वरूप में ही स्थापित थे मंदिर भी मिट्टी का बना हुआ था, बाद में पक्के मंदिर का निर्माण करवाया गया ।संवत 2032 में मंदिर पर कलश स्थापना किया गया । संवत 2048 में श्री नरसिंह भगवान की मूर्ति स्थापित की गई संवत 2074 में मंदिर का जीर्णोद्धार करवा कर शिखर बंध मंदिर का निर्माण करवाया गया एवं संवत 2075 में शिखर बंध मंदिर पर कलश स्थापना हुई। मूर्ति स्थापना के दिन से ही वार्षिकोत्सव मनाया जाता है मिती माघ शुक्ला द्वादशी को भजन संध्या व त्रयोदशी को भगवान श्री नरसिंह की शोभायात्रा निकाली जाती है।
गांव के बाहर रोजगार करने वाले नौकरी पेशा व्यक्ति बहन बेटियां सभी ग्रामवासी इस दिन भगवान के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचते हैं,
आयोजन से जुड़े रामनारायण धाकड़, भवानी लाल धाकड़, लादू लाल धाकड़, प्रभु मिस्त्री ने बताया कि इस वर्ष 24 फरवरी को भजन संध्या व 25 फरवरी को विशाल शोभायात्रा निकलेगी भजन संध्या में मेवाड़ धरा के गायक भगवत सुथार, कॉमेडी कलाकार दिनेश छैला, डांसर टिकटॉक स्टार शालू नागोरी, छाया नागोरी एवं पार्टी भाग लेगी श्री नरसिंह नवयुवक मंडल के तत्वाधान में उक्त आयोजन होंगे इस वर्ष कार्यक्रम की थीम श्री राम मंदिर निर्माण होगा
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |