नाजायज रिश्ते के बूते झूठी शान के लिए भाई ने किया बहन की हत्या!
बहन की डोली सजाने के बदले भाई ने उठा दी अर्थी !
शीतल निर्भीक
स्मार्ट हलचल,लखनऊ।उत्तर-प्रदेश के कानपुर जिले में नाजायज रिश्ते के बूते झूठी शान की खातिर बहन की निर्मम हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक से संबंध पर वारदात को अंजाम दिया गया है। 29 जून को युवती की शादी होनी तय थी और उसकी डोली की जगह उठ गई अर्थी।जो चर्चा का विषय बना हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-प्रदेश के कानपुर देहात में बरौर थाना क्षेत्र के सिथरा बगिया गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। झूठी शान की खातिर भाई ने बहन की गला घोटकर हत्या कर शव घर में कीले से दुपट्टा के सहारे लटका दिया। पुलिस ने भाई को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। थाना क्षेत्र सिथरा बगिया निवासी डॉली उर्फ बेटू (19) मां इमरती के साथ गांव में रहती थी। उसके भाई बलवान सिंह, मुकेश, मलखान, अमित, लवकुश उर्फ लंकेश और कल्याण अलग-अलग प्रांतों में रहकर फेरी आदि का काम करते हैं।बताया जाता है कि डालीब की शादी घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनापुर प्रतापपुर में तय की गई थी। 29 जून को बरात आनी थी। शादी की तैयारी के लिए भाई लवकुश उर्फ लंकेश 15 दिन पूर्व गुजरात से घर आया था। उसे बहन के पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई।
भाई-बहन के बीच हुई थी मारपीट
इसको लेकर उसने समझाया। भाई-बहन के बीच मारपीट भी हुई, लेकिन दोनों के बीच संपर्क बना रहा। सोमवार शाम लगभग तीन बजे भाभी अनीता डॉली का शव देख चीख पड़ी। अनीता ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एसओ सुरजीत सिंह मौके पर पहुंचे।
भाई लवकुश को थाने लेकर पहुंची पुलिस!
मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ऑनर किलिंग के शक में मृतका के भाई लवकुश को थाने ले गई। पुलिस ने पूछताछ कि तो उसने बहन की हत्या की बात स्वीकार की। हत्या की सूचना पर एसपी बीबीजीटीएमस मूर्ति फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए हैं साक्ष्य
थानाध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बताया कि भाई को ऑनर किलिंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी भाई और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।