Homeभीलवाड़ाफल वाटिका का जिला कलेक्टर ने लिया जायजा

फल वाटिका का जिला कलेक्टर ने लिया जायजा

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में नेशनल हाईवे 758 किनारे खजीना चारागाह क्षेत्र में आकोला ग्राम पंचायत द्वारा विकसित की जा रही फल वाटिका का आज जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु ने जायजा लिया । आकोला प्रशासक शिवलाल जाट ने बताया कि नेशनल हाईवे किनारे खजीना गांव के चारागाह में फलों के 56 प्रकार के पौधे करीब तीन हजार पांच सौ पौधे लगाकर फल वाटिका विकसित की जा रही है, जिसका आज भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने जायजा लिया । जिला कलेक्टर ने इस फल वाटिका प्रशंसा करते हुए कोटड़ी विकास अधिकारी रामबिलास मीणा को और भी कई सुझाव दिए । इसके बाद जिला कलेक्टर संधू ने खजीना गांव के संस्कृत विद्यालय में बन रहे स्मार्ट शौचालय का भी निरीक्षण किया । वहीं जिला कलेक्टर संधू ने कहा कि फल वाटिका में एससीएफ, मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं के कन्वर्जन से सैंक्शन निकली, उसमें ग्राम पंचायत द्वारा बहुत ही अच्छा काम किया, तारबंदी कर लगभग 3500 पौधे लगाए, जिसमें फलदार प्रमुख हैं, सबसे अच्छी बात यह है कि ग्राम पंचायत में ड्रिप सिस्टम से पानी का अच्छे से प्रयोग किया, और भी आवश्यक होगी अप्रूव पर विचार किया, किसके साथ ही विद्यालय में बना रहे सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भी जायजा लिया । इस दौरान जिला परिषद अधिषासी अभियंता गोपाल लाल टेलर, आईईसी समन्वय जिला परिषद विनय पंचोली, डॉ. एस एस दईया महाप्रबंधक आरएसएमएमएल उदयपुर, नाहर सिंह राठौड़ व रणजीत सिंह राठौड़ आरएसएमएमएल उदयपुर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक योगेश शर्मा सहित अन्य कहीं मौजूद रहे ।।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES