इंजीनियर रवि मीणा
दिगोद :स्मार्ट हलचल| झालावाड़ पिपलोदी स्कूल हादसे में पीड़ित परिवार कि आर्थिक सहायता करने हेतु चलाएं जा रहे मिशन में युवाओं में देखा जा रहा उत्साह। दिगोद क्षेत्र के युवा राजकुमार कोटसुवां ने बताया कि इस मिशन के तहत दीगोद उजाड़ा सुल्तानपुर सिमलिया क्षेत्र के काफी युवाओं ने बढ़ चढ़कर आर्थिक सहयोग किया इस दौरान क्षेत्र से 62150 रुपए कि आर्थिक सहायता राशि प्राप्त हुई जिसे राजकुमार मीणा द्वारा अपने साथियों पवन कल्याणपुरा, लोकेश हनुतिया,अनिल फोलाई, धर्मेन्द्र मीणा के साथ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु कर रहे आमरण अनशन एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती नरेश मीणा को पीड़ित परिवार के लिए सहायता राशि सौंपी गई वहीं नरेश मीणा ने दीगोद क्षेत्र के युवा साथीयों का आभार व्यक्त किया।