Homeराज्यउत्तर प्रदेशराजनाथ सिंह ने प्रबुद्ध जनों और पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवार जनों के...

राजनाथ सिंह ने प्रबुद्ध जनों और पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवार जनों के निधन पर भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में प्रबुद्ध जनों और पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवार जनों के निधन के उपरांत उनके आवास जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। परिवार वालों से भेंट कर मुश्किल समय में सांत्वना देकर ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ होने का विश्वास दिलाया।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, महामंत्री पुष्कर शुक्ला, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग उपस्थित रहे।
राजनाथ सिंह ने रविवार प्रातः चरक अस्पताल व डायग्नोस्टिक के संस्थापक प्रसिद्ध चिकित्सक स्व० डॉ० रतन सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आवास पर स्वर्गीय डॉक्टर रतन सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती श्यामा सिंह, सुपुत्र डॉक्टर अश्वनी सिंह पुत्रवधू रितु सिंह, सुपुत्री कुंदनिका सिंह , दामाद कनिष्क डुकानिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इसके बाद राजनाथ सिंह निराला नगर में वरिष्ठ अधिवक्ता एल०पी० मिश्रा के आवास गये और कुछ दिनों पूर्व उनके सुपुत्र स्व० सौरभ मिश्रा की असमय हुई मृत्यु पर दुख प्रकट किया।

राजनाथ सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय के सेवानिवृत आचार्य और उच्च शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ सियाराम जयसवाल के निधन उपरांत अलग अलीगंज स्थित आवास जाकर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके परिवार से डॉक्टर कमल जायसवाल और डॉक्टर विमल जायसवाल भी उपस्थित रहे।

उसके बाद रक्षा मंत्री पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और त्रिवेणी नगर पार्षद मुन्ना मिश्रा के भतीजे शुभम मिश्रा और पश्चिम मंडल तीन के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा के भाई अनुराग मिश्रा के निधन पर उनके राजाजीपुरम आवास भी गए और शोक संवेदना व्यक्ति की। इसके बाद रक्षा मंत्री अपने अनु सेवक हजारी चंद्र ठाकुर के गोमती नगर आवास गए । पिछले माह लीवर में इन्फेक्शन और डेंगू के कारण हजारी के 32 वर्षीय पुत्र का निधन हुआ था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार में उपस्थित उनकी धर्मपत्नी ललिता देवी, पुत्र रविचंद्र और बेटी दुर्गा से बातचीत कर ढांढस बंधाया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि राजनाथ सिंह राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के भाई हिमांशु त्रिवेदी के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर विभूति खंड में एल्डिको स्थित आवास भी गए और उनका हाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामना दी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES