Homeराजस्थानजयपुरसीएचसी में परिवार कल्याण कैंप 15 महिलाओं के आपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न

सीएचसी में परिवार कल्याण कैंप 15 महिलाओं के आपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न

अखिल कुमार शर्मा

स्मार्ट हलचल,वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीएचसी में परिवार कल्याण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में परिवार नियोजन सेवाओं के तहत 15 महिलाओं के नसबंदी आपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न किए गए। सभी आपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने कराएं। सर्जन डा रामकेश मीणा, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डा़ रामराज मीणा डा़ कमर सिंह मीणा तथा डा़ अक्षिता आर्य ने सहयोग दिया। इसके साथ ही सीनियर नर्सिंग आफिसर अश्विनी शर्मा सहित स्वास्थ्य टीम ने भी पूरी जिम्मेदारी के साथ सेवाएं दीं।डा़ कमर सिंह मीणा के अनुसार सभी महिलाओं की हालत सामान्य है, और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह एवं देखभाल के बाद चिकित्सालय से छुट्टी दी जा रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES