Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआपसी कलह के चलते परिवार ने की आत्महत्या

आपसी कलह के चलते परिवार ने की आत्महत्या

स्मार्ट हलचल/चौमहला/आपसी कलह के चलते क्षेत्र के जेताखेड़ी गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक ही परिवार के पति पत्नी बच्चो ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई, घर से एक साथ चार अर्थी उठने पर हर एक की आंखे नम थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे,पुलिस सभी एंगल से घटना का अनुसंधान कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर गंगधार थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी,उप पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे प्रारंभिक अनुसंधान के अनुसार जेताखेड़ी निवासी नागुसिंह पुत्र शिवसिंह 30 साल,उसकी पत्नी संतोष बाई उम्र 23 साल ,पुत्र युवराज सिंह उम्र 7 साल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली,मौके पर करीब डेढ़ साल का बच्चा मौके पर मृत मिला,पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया,पुलिस ने चारों शवों का चौमहला अस्पताल में पी एम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिए,पुलिस अधीक्षक ने बताया पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर अनुसंधान कर रही है,पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला।
घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा,उप पुलिस अधीक्षक भवानीमंडी प्रेमकुमार चौधरी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।
बाक्स
घटना अल सुबह की बताई जा रही है,घटना के समय घर पर चारों मृतक ही मौके पर मौजूद थे मृतक नागूलाल के पिता शिव सिंह ड्राइवर है मंगलवार को वह ट्रक लेकर कोटा गए हुए थे,सूचना मिलने के बाद दोपहर बाद गांव में पहुंचे,परिवार में अब पिता शिवसिंह ही रहे,मृतक की मां 2001 में ही देहांत हो गया था।
बाक्स
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह मृतक की बुआ उधर से जा रही थी तभी उसने देखा कि कमरे का दरवाजा नहीं खुला है इस पर उसने दरवाजे को बजाय लेकिन कोई आवाज नही आई, जब उसने अंदर झांक के दिखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई कमरे के अंदर तीन लोग फांसी के फंदे से लटकी हुए थे। इस पर वह घबराकर चिल्लाई और आसपास के ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी।
बाक्स
घर से उठी एक चार अर्थी
पीएम होने के बाद चारों के शव गांव में पहुंचे पति पत्नी बच्चो की एक साथ अर्थीया उठी इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे हर एक इंसान की इस वक्त आंखे नम थी हर कोई इस घटना का दुख व्यक्त कर रहा था,गमगीन माहौल में दो चिताओं पर चारों का अंतिम संस्कार किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES