राहुल गर्ग
भीलवाड़ा। भीमगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने निजी कारणों से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली । हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो रविवार को क्षेत्र के रहने वाले राम कुमार सोनी ने आपसी निजी विवाद के बाद जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में रामकुमार को भीलवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए रामकुमार को चिकित्सकों द्वारा अहमदाबाद रेफर कर दिया गया। लेकिन अहमदाबाद ले जाते हुए बीच रास्ते में ही राम कुमार सोनी ने दम तोड़ दिया मामले को लेकर अब तक किसी तरह पुलिस रिपोर्ट होने की जानकारी सामने नहीं आई है।