भीलवाडा l दौलतगढ़ में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। आसींद थाना पुलिस ने के अनुसार दौलतगढ़ निवासी महावीर पालीवाल की शादी 2- 3 माह पहले उत्तरप्रदेश के बलिया की मंजू (20) के साथ हुई थी। बीती शाम मंजू ने फांसी लगाकर जीवनलीला लीला समाप्त कर ली। पता लगने पर परिजनों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मृतका के पीहर के लोगों को सूचना दी है। उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। सुसाइड का कारण फिलहाल समने नहीं आया है।